बड़ी ख़बर! गंगोत्री में बड़ा हादसा, बस गिरी, 35 व्यक्ति थे सवार
बड़ी ख़बर! गंगोत्री में बड़ा हादसा, बस गिरी, 35 व्यक्ति थे सवार
गंगोत्री नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ गुजरात से आये यात्रियों की बस गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही बस गंगनानी के पास सड़क से 150 मीटर नदी की तरफ जा गिरी । जिसमें 35 यात्री सवार थे अभी तक स्थानीय और आपदाप्रबंधन , एफडीआर एफ ने 19 घायल यात्रियों को निकाला गया है।
जिन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जा रहा है। एक यात्री की मृत्यु होनी बताई गई है। यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं वाहन संख्या UK07-8585 हैं मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ।
उक्त वाहन में कुल 35 व्यक्ति बताएं जा रहे है जिन में 7 मृतक बताए जा रहे है। 27 घायल एवम 1 घायल को निकाले जाने की कार्यवाही गतिमान है।