Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

बड़ी खबर! यहां एक होटल में मिला महिला पर्यटक का शव, पति मौके से फरार

बड़ी खबर! यहां एक होटल में मिला महिला पर्यटक का शव, पति मौके से फरार

शहर के हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल के कमरे में महिला पर्यटक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का पति होटल कर्मियों को गुमराह कर फरार है। इससे महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच आरंभ कर होटल से आईडी बरामद की है।
सोमवार 31 जुलाई को रहमतनगर गली नंबर चार गुलामी रसूल मस्जिद मुरादाबाद निवासी मोहम्मद गुलजार अपनी पत्नी इरम खान के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया था। दंपती तल्लीताल में हल्द्वानी रोड स्थित होटल में कमरा नंबर 202 में ठहरा हुआ था।

मंगलवार दोपहर मोहम्मद गुलजार ने होटल कर्मियों को बताया कि पत्नी की तबीयत खराब है। वह चिकित्सक को लेकर आने की बात कहते हुए होटल से निकल गया। जब कई घंटे बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो होटल कर्मियों ने खिड़की से कमरे के भीतर झांका तो उनके होश उड़ गए।

कमरे में महिला बिस्तर पर बेसुध पड़ी हुई थी। अनहोनी की आशंका के चलते होटल कर्मियों ने तल्लीताल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ विभा दीक्षित व एसओ रोहिताश सिंह सागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे में महिला बिस्तर पर मृत पड़ी मिली।

उसके पति के गायब होने के कारण पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने होटल के कमरे से बरामद सामान अपने कब्जे में ले लिया है।

होटल के कमरे में महिला का शव मिलना फिलहाल, पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। होटल संचालक गौरव सिंह ने बताया कि महिला का पति मंगलवार दोपहर करीब 1:20 बजे होटल से निकलने से पूर्व यहां का पूरा भुगतान कर गया था। पूछताछ में सामने आ रहा है कि संबंधित व्यक्ति पूर्व वर्षों में भी अक्सर नैनीताल में आता-जाता रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *