बड़ी ख़बर! देहरादून, हरिद्वार में इनकम टैक्स की रेड, यहां हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी
बड़ी ख़बर! देहरादून, हरिद्वार में इनकम टैक्स की रेड, यहां हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी
देहरादून।।।
इनकम टैक्स की छापेमारी से कारोबारियों में मचा हड़कंप
हरिद्वार के स्कूल में दो कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी शुरू
इनकम टैक्स के अधिकारी कर रहे हैं छापेमारी
देहरादून के लाल तप्पर में भी की जा रही है छापेमारी
हरिद्वार देहरादून में इनकम टैक्स की छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप
कंपनी के कागजात बैंकिंग लेनदेन के साथ सोर्स ऑफ इनकम के बारे में जुटाई जा रही जानकारी।।
डोईवाला के औद्योगिक क्षेत्र लाल तप्पड़ में इनकम टैक्स की रेड।
मशरूम फैक्ट्री
फ्लैक्स फूड कंपनी लिमिटेड
औद्योगिक क्षेत्र
लाल तप्पड़ सहित फ्लैक्स फूड के तमाम प्रतिष्ठानों में पड़ा इनकम टैक्स विभाग का छापा।
लाल तप्पड़ सहित हरिद्वार और नोएडा स्थित फ्लैक्स फूड के संस्थान में मारा छापा।
खंगाले जा रहे आय के स्रोत।
लाल तप्पड़ की फ्लैक्स फूड कंपनी पुलिस छावनी में तब्दील।
किसी भी कर्मचारी को ना बाहर जाने को इजाजत और ना अंदर आने की इजाजत।
क्षेत्र के कारोबारियों में आईटी की रेड से हड़कंप।