बड़ी ख़बर! 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत स्थगित, सीएम धामी से बातचीत के बाद निर्णय
बड़ी ख़बर! 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत स्थगित, सीएम धामी से बातचीत के बाद निर्णय
देहरादून_ 18 जून को देहरादून में मुस्लिम संगठनों द्वारा प्रस्तावित महापंचायत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद संगठन ने स्थगित करने का निर्णय ले लिया है। 18 जून को महापंचायत के ऐलान को मुस्लिम संगठनों ने वापस लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी उन्होंने प्रदेश में चल रहे सांप्रदायिक माहौल को लेकर बात की, अपनी बात सीएम के सामने रखी और इसके बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया है।
पुलिस और जिला प्रशासन के लिए देहरादून में मुस्लिम संगठनों की इस महापंचायत के ऐलान बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा था। संगठन की ओर से महापंचायत को स्थगित करने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।