बड़ी ख़बर! विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ के पास चंद्र शिला में बज्रपात
बड़ी ख़बर! विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ के पास चंद्र शिला में बज्रपात
रुद्रप्रयाग। विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ से एक किमी की दूरी पर चंद्र शिला में हुआ बज्रपात।
2 यात्री अचेत अवस्था में बेहोश।
सूचना मिलने के बाद डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस बल को मौके के लिए रवाना
सूचना देते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि आज शांय लगभग 6 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग में सूचना प्राप्त हुई की तुंगनाथ चोपता स्थान चंद्रशिला में वज्रपात की चपेट में आने के कारण 2 यात्री अचेत अवस्था में बेहोश हो गए हैं सूचना मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ टीम उखीमठ, एसडीआरएफ अगस्त्यमुनि व पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया।