ऋषिकेश बस अड्डे पर खड़ी बसें बनी आग का गोला, भीषण आग से मची अफरा तफ़री, देखिये वीडियो
ऋषिकेश बस अड्डे पर खड़ी बसें बनी आग का गोला, भीषण आग से मची अफरा तफ़री, देखिये वीडियो
ऋषिकेश। ऋषिकेश में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बस अड्डे पर खड़ी बसें अचानक आग का गोला बन गई। गनिमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि ऋषिकेश यातायात बस अड्डे पर भारी संख्या में चार धाम यात्रा जाने के लिए बसें पहुंच रही हैं। रोडवेज बस अड्डा भी वहीं पर मौजूद है । वहीं बस अड्डे के पास ही अतिक्रमण कर लोगों ने दुकान लगाकर गाड़ी रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। आज भी बस अड्डे पर बसों की रिपेयरिंग का काम किया जा रहा था कि अचानक बस में आग लग गई ,धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, और आसपास खड़ी बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया।