Wednesday, November 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में यहां फटा बादल, गांव में घुसा मलबा, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड में यहां फटा बादल, गांव में घुसा मलबा, रेस्क्यू जारी

रात भर भारी बारिश से भटवाड़ी ब्लाक के  जखोल गाँव के समीप देर रात को बादल फटा

बादल फटने से गाँव में घुसा मलवा जिला प्रशासन और आपदाप्रबंधन एसडीआर एफ मौके पर जानमाल का कोई नुकसान नही भूमि को बड़ा नुकसान हुआ है ।

देर रात से वर्तमान स्थिति तक मूसलाधारबारिश बनी हुई हैं । जनपद मुख्यालय में सड़कों पर बह रहा बरसाती पानी से आवाजाही में परेशानी ।

उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे ज्ञानसू के पास जलभराव, जोशियाडा कालेश्वर जाने वाला  मार्ग हुआ जलमग्न । कई घरों में घुसा बरसाती पानी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *