देहरादून! रानीपोखरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एम्बुलेंस से शराब तस्करी मामले में चार आरोपी दबोचे
देहरादून! रानीपोखरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एम्बुलेंस से शराब तस्करी मामले में चार आरोपी दबोचे
देहरादून_ देहरादून में थाना रानीपोखरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल एंबुलेंस में महिला को मरीज बनाकर शराब तस्करी करने वाले चार आरोपियों को रानीपोखरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस पूरी खबर को पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे क्योंकि एंबुलेंस का सहारा लेकर शराब तस्करी का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। रात तकरीबन 12:30 बजे देहरादून की तरफ से तेजी से एक एंबुलेंस सायरन बजाकर रानीपोखरी की तरफ आती दिखाई दी जबकि रात के समय में पूरी सड़क खाली थी जिसमें पुलिस को शक हुआ और बैरियर लगाकर एंबुलेंस को रोका गया तो एंबुलेंस में 1 महीना लेट रखी थी ड्राइवर के अलावा दो अन्य व्यक्ति भी एंबुलेंस मौजूद थे। ड्राइवर से बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा गया तो वह एकदम घबरा गया। ऐसे में शक होने पर खुद थाना रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने एंबुलेंस को चेक किया तो एंबुलेंस में गत्ते की पेटियां भरी थी जिसके ऊपर महिला को लिटाया गया था। खोलकर चेक किया गया तो उसमें अवैध देशी शराब की कुल 20 पेटियां बरामद हुई हैं।