Friday, January 17, 2025
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

देहरादून! बेटी के लगाए कलंक से पिता को मिली आज़ादी, पूरी घटना पढ़ आप चौंक उठेंगे

देहरादून! बेटी के लगाए कलंक से पिता को मिली आज़ादी, पूरी घटना पढ़ आप चौंक उठेंगे

दो साल बाद बेटी के लगाए कलंक से पिता को आजादी मिली है। बेटी ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। दरअसल आरोप था कि पिता कई महीनों तक बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा। कोर्ट ने बेटी के लगाए कलंक से अब पिता को आजाद कर दिया है।

पूरा मामला जानिए

अपने दोस्त को बचाने के लिए बेटी ने पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया था। करीब दो साल मुकदमा चला। कोर्ट ने माना है कि बेटी ने पिता से नफरत के चलते ये सब किया। पिता को संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया गया है।

बताते चलें कि ऋषिकेश कोतवाली में जुलाई 2020 को मुकदमा कराया गया था। शुरुआत में पीड़िता के पिता ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि इन युवकों ने बेटी के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया है। जब पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया और फिर मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए। इन बयानों में वह अपने मौखिक बयानों से पलट गई। उसने आरोपियों में से एक युवक को दोस्त बताया था। बताया था कि वह उससे शादी करना चाहती है। पीड़िता ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि वह उससे कई महीनों से दुष्कर्म करता आ रहा है।

इसके बाद अब वह इन युवकों को फंसाने की बात कर रहा था। इन बयानों के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता को दुष्कर्म का आरोपी मानते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। ट्रायल शुरू हुआ, तो करीब सात गवाह पेश किए गए। इसके बाद बचाव पक्ष की दलीलों को भी कोर्ट ने सुना। कोर्ट ने माना कि पीड़िता के बयानों में विरोधाभास है। पीड़िता आरोपियों में से एक से शादी करना चाहती थी। उसके पिता ने जब इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो पीड़िता ने उसे बचाने के लिए अपने पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में संदेह का पूरा लाभ पीड़िता के पिता को देते हुए कोर्ट ने उसे बरी कर दिया।

हो चुकी है अब शादी
जिस युवक के खिलाफ पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था, उससे वह शादी कर चुकी है। शादी भी उसने कोर्ट के ट्रायल के दौरान ही की। अब लड़की अपने पति के साथ रह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *