नशा मुक्ति संचालक बड़ी कार्रवाई के लिए रहें तैयार, एसएसपी दून का एक्शन प्लान तैयार
देहरादून_ हाल ही में देहरादून के नशा मुक्ति केंद्रों में हुई कई बड़ी घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। नशा मुक्ति केंद्रों में पीट-पीटकर युवक की हत्या का मामला हो या फिर युवती के साथ शारीरिक शोषण के आरोप, ऐसे कई गंभीर आरोप नशा मुक्ति केंद्रों पर लगते आये हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये भी है कि कोई विभाग इनकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है।
उधर पुलिस ने ऐसी घटनाओं से सबक लेकर अब शहर में नशा मुक्ति केंद्रों के भौतिक सत्यापन करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी देहरादून ने सभी थानों को दो दिनों का समय दिया है। एसएसपी ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्रों में किस तरह की व्यवस्थाएं हैं, क्या इनका सत्यापन किया गया है, यहां भर्ती मरीजों की क्या परेशानियां हैं, इन सभी बिंदुओं पर परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाए।