अच्छी ख़बर! एलपीजी सिलेंडर का प्राइज घटाया गया, जानिए पूरी ख़बर
अच्छी ख़बर! एलपीजी सिलेंडर का प्राइज घटाया गया, जानिए पूरी ख़बर
अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही अच्छी खबर के साथ हुआ है। मंगलवार को महीने के पहले दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत जारी की। 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव का ऐलान कर दिया। इस बार कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। जहां जुलाई में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी, वहीं इस महीने 100 रुपये की कटौती कर बड़ी राहत दी गई है। यहां गौर करने वाली बात या है कि ये कटौती सिर्फ कॉमर्शियल यानी 19 किलो वाले सिलेंडर में की गई है। घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आप के लिए आई हैं राहत की खबर, सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 अगस्त से एलपीजी की कीमतों में बदलाव का ऐलान कर दिया है। इस बार कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। अब देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1680 रुपये है। इससे पहले 4 जुलाई 2023 को इस तरह के सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1802.50 रुपये हैं। वहीं, मुंबई में यह 1640.50 रुपये पर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1852.50 रुपये है।
आपको बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम के होते हैं। वहीं, घरेलू यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में यह सिलेंडर 1103 रुपये पर बिक रहा है। इस सिलेंडर के दाम में आखिरी बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। इसके पहले जुलाई 2022 में कीमतों में बदलाव देखा गया था। तब देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1053 रुपये थे, जो अब 1103 रुपये है।