उत्तराखंड बॉबी पंवार समेत अन्य की जमानत पर सुनवाई अब बुधवार को
उत्तराखंड बॉबी पंवार समेत अन्य की जमानत पर सुनवाई अब बुधवार को
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार व अन्य प्रदर्शनकारियों की आज भी जमानत नहीं हो सकी। कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई, वादी पक्ष ने कोर्ट से मेडिकल रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों को पेश करने के लिए 1 दिन का समय मांगा है। वादी पक्ष का कहना है कि पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं इसलिए उनकी मेडिकल रिपोर्ट जमा करने का समय दिया जाए।
हालांकि अब गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों की जमानत के लिए कल 15 फरवरी को एक बार फिर से सुनवाई होगी। वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल का कहना है कि आज जमानत नहीं हो सकी है, कल कोर्ट में एक बार फिर जमानत को लेकर सुनवाई होनी है।