Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून के Indian Institute of Remote Sensing में कुछ आतंकियों के घुसने की सूचना, एक्शन जारी

देहरादून के Indian Institute of Remote Sensing में कुछ आतंकियों के घुसने की सूचना पर तत्काल एक्शन शुरू हुआ। मौके पर NSG कमांडो, ATS बम डिस्पोजल स्क्वायड फायर सर्विस और एसडीआरएफ के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आतंकियों के चंगुल से इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग के कर्मचारियों को छुड़ाने की कोशिशों में जुटी, जिसमे दोनो और से फायरिंग भी हुई। ये पूरी घटना पुलिस और ATS को हर समय चौकन्ना रखने के लिए ये पूरी ड्रिल की गई। इस मॉकड्रिल में आतंकियों को ढेर करने के लिए होने वाले प्लान रूट मैप को लेकर सवेरे से ही मॉक ड्रिल की जा रही है वही जानकारी के मुताबिक ऐसी मॉक ड्रिल है 2 दिन तक देहरादून में अलग अलग जगह चलती रहेंगी। ऐसे मॉक ड्रिल के लिए NSG के 100 कमांडो स्थानीय पुलिस को आतंकियों के काउंटर अटैक की जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *