जानिए देहरादून में पहाड़ी लड़के के नमाज़ पढ़ने का पूरा मामला, पुलिस पूछताछ में जुटी
जानिए देहरादून में पहाड़ी लड़के के नमाज़ पढ़ने का पूरा मामला, पुलिस पूछताछ में जुटी
देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर है। देहरादून के डोईवाला में पुलिस ने साढ़े तीन साल से कमरे में ही रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी मिली है कि पुलिस ने यह कार्रवाई युवक के पिता की सूचना पर की है।
वहीँ अब इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का बयान सामने आया है जिसमें दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वैभव बिजलवाण 24 साल का है जिसको पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके लैपटॉप मोबाइल को खंगाला जा रहा है। हालांकि एसएसपी ने युवक के पाकिस्तान कनेक्शन पर कोई भी बयान नहीं दिया और ना ऐसी कोई बात की पुष्टि की है व कोई संदिग्ध बात बताई है। एसएसपी ने यह बताया कि युवक को इस्लाम धर्म के प्रति आकर्षण था।
सूत्रों की माने तो जानकारी मिली है कि बंद कमरे में युवक सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान तक जानकारी देता था। हालांकि एसएसपी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस युवक का मोबाइल खंगाल रही है. सूत्रों के हवाले से जानकारी भी मिली है कि हिंदू लड़का पांच समय की नमाज पढ़ता था। सभी पहलुओं की पुलिसजांच में जुटी है।
सूत्रों का कहना है कि युवक पाकिस्तान के संपर्क में था. हिंदू होते हुए भी वह चार साल से नमाज पढ़ रहा था. साथ ही युवक दूसरों को भी इस्लाम धर्म के बारे में बताता था और धर्म अपनाने की बात कहता था।।।