देवप्रयाग_युवक की मौत का लाइव वीडियो
देवप्रयाग_युवक की मौत का लाइव वीडियो
देवप्रयाग से एक दुखद खबर सामने आई है यहां रेलवे में कार्यरत एक युवक जब शौच करने के लिए खाई के पास गया तो नींद की झपकी आने के कारण अचानक युवक गहरी खाई में जा गिरा, वहीं ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी, जिसमे युवक को अचानक खाई गिरते देखा जा सकता है इस घटना के सम्बंध में रेलवे की कार्यदाई संस्था ने देवप्रयाग थाने में घटना की जानकारी दर्ज करवाई है।