दून में लव ज़िहाद, दोस्ती फिर शारीरिक संबंध और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
दून में लव ज़िहाद, दोस्ती फिर शारीरिक संबंध और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
देहरादून में लव ज़िहाद का मामला
राजधानी देहरादून में लव जिहाद का मामला सामने आया है… जहाँ आरोपी युवक ने नाम बदल कर पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर युवती के साथ शाररिक संबन्ध बनाये… साथ ही युवती का आप्पति जनक वीडियो बना कर युवती को ब्लैकमेल कर करीब 5 लाख रूपये भी ऐंठे लिए… जिसकी तहरीर पर कोतवाली शहर में मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया… वहीं मामले में अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है… तहरीर के मुताबिक आरोपी ने इखलाश ने फेसबुक पर अपनी मनोज नाम से फर्जी अकाउंट तैयार किया था… जिसपर युवती के साथ साल 2018 में आरोपी ने फेसबुक से दोस्ती की फिर लव जिहाद के जाल में फसा कर युवती से शादी के नाम पर शारीरिक शोषण किया. जब युवती को पता चला कि आरोपी हिन्दू नही अन्य समुदाई का है तो पीडिता ने आरोपी से दूरी बनायी लेकिन पीडिता की वीडिओ दिखा कर आरोपी ने ब्लेकमेलिंग शुरू की जिसपर पीडिता ने कोतवाली शहर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।