महापंचायत अपडेट! शांति भंग करने वालों पर ‘रासुका’ के तहत होगी कार्रवाई
महापंचायत अपडेट! शांति भंग करने वालों पर ‘रासुका’ के तहत होगी कार्रवाई
देहरादून_ कल पुरोला में हिंदू संगठनों की महापंचायत का ऐलान है तो वहीं मुस्लिम संगठनों ने 18 जून को देहरादून में महापंचायत बुला दी है। प्रदेश में साम्प्रादिक सौहार्द न बिगड़े इसको लेकर पुलिस लगातार संगठनों से महापंचायत न करने की अपील कर रही है। इसी बीच देहरादून एसएसपी ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि अगर शांति व्यवस्था भंग हुई तो महापंचायत करने वालों पर ‘रासुका’ के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की ओर से लगातार संगठन से जुड़े लोगों से बातचीत की जा रही है वहीं अभी तक महापंचायत को लेकर कोई परमिशन भी पुलिस से नहीं ली गई है। ऐसे में देहरादून एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। इस तरह के आयोजन से अगर शांति व्यवस्था भंग होती है तो उनके आयोजक सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ एनएसए के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की अनुमति नहीं है। फिलहाल सबकी निगाहें दोनों समुदाय की होने वाली महापंचायतों पर बनी हुई हैं।