पार्षद के मारपीट प्रकरण में ऊर्जा कामगार संगठन की बैठक, ये तय हुई रणनीति
पार्षद के मारपीट प्रकरण में ऊर्जा कामगार संगठन की बैठक, ये तय हुई रणनीति
देहरादून_ उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन की एक आवश्यक बैठक संगठन कार्यालय में आहूत की गई जिसका मुख्य उद्देश्य आईटी पार्क के आरोपित पार्षद अभिषेक पंच द्वारा मोहन चंद पाठक के साथ की गई मारपीट के संदर्भ में की जा रही राजनीति के संबंध में चर्चा करना रहा तथा यह बताया गया कि एक तरफ तो संबंधित आरोपित पार्षद द्वारा मोहन पाठक जी को बुरी तरह से मारा गया है तथा दस्तावेजों को फाड़ा गया है जिस कारण मोहन चंद्र पाठक कल रात्रि से कैलाश हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट है तथा अपना इलाज करा रहे हैं दूसरी तरफ आरोपित पार्षद द्वारा मारपीट करने के उपरांत भी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और पुलिस द्वारा ऐसी धाराएं लगाई गई हैं की पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि आरोपित पार्षद को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है इस अवसर पर उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा यह आह्वान किया गया की समस्त जोन परियोजनाओं खंड मंडलों के पदाधिकारियों द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन चलाते हुए एक ज्ञापन कल माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा जिसमें यह अनुरोध किया जाएगा कि आरोपित पार्षद को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा की स्थिति में बिजली कार्मिक अपने हितों की रक्षा के लिए तथा आत्मरक्षा के लिए आंदोलित हो जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रबंधन तथा प्रशासन की होगी पूरा संगठन एकजुट होकर मोहन चंद्र पाठक जी के साथ खड़ा है तथा न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।।