नशा तस्करो के विरुद्व नेहरू कॉलोनी पुलिस प्रभावी कार्रवाई, 02 नशा तस्कारो को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 540 ग्राम व 501ग्राम अवैध चरस व एक मोटरसाइकिल बरामद
नशा तस्करो के विरुद्व नेहरू कॉलोनी पुलिस प्रभावी कार्रवाई, 02 नशा तस्कारो को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 540 ग्राम व 501ग्राम अवैध चरस व एक मोटरसाइकिल बरामद
देहरादून _वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार नशा तस्करो के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 02 नशा तस्कारो को किया गिरफ्तार, अभियुक्तो के कब्जे से कुल 540 ग्राम व 501ग्राम अवैध चरस व एक मोटरसाइकिल बरामद ।
अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 26/02/2024 को शिवर प्लांट तिराहा के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ती व एक महिला को अवैध मादक पदार्थ (501 ग्राम व 540ग्राम चरस कुल 1041ग्राम) सहित के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में मादक पदार्थ की तस्करी कर बेचना एवं नशा करना स्वीकार किया है अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । नशा के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
अभियुक्त से बरामद माल
************************
*(1)*- कुल बरामद अवैध चरस- 540 ग्राम व 501 ग्राम
*(2)*- मोटरसाइकिल नंबर – UK07DX5189
*नाम पता अभियुक्त*
*******************
1.शौकीन पुत्र सलीम निवासी ग्राम जसमोर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उमरा 26 वर्ष
2.सुभाना पत्नी नवाब निवासी ग्राम जसमोर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उमरा 24 वर्ष
*पुलिस टीम*
*************
*(1)* उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
*(2)*-हेड0 कानि0 राजमोहन खत्री थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
*(3)*- कानि0 नितिन सैनी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
*(4)*- म0कानि0 निशू थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून