उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, भगवान बद्री विशाल के किये दर्शन
जोशीमठ_ बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किए आज भगवान बदरी विशाल के दर्शन. बद्रीनाथ धाम,हैलीपैड पर पहुँचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने किया पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री पहुँचे बदरीविशाल के मंदिर. भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये,
धीरेंद्र शास्त्री बदरीनाथ धाम में साधु संतो से भी मिले खाक चॉक के बाबा बालक नाथ से उनके आश्रम गए और इस बीच बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए स्थानीय सहित यात्रियों की भीड़ जुटी, उन्होने छोटे छोटे बच्चो को कंधे में बैठाकर उनके साथ बाल लीला की, उन्होने बदरीनाथ धाम को दिव्यतम धामा बताते हुए कहा की भगवान बदरीनाथ के दर्शन जरुर करे.