राजधानी ने हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, उधार न मिलने पर आरोपी ने की थी हत्या।
देहरादून – कुछ दिनों पहले प्रेम नगर में आए सनसनीखेज मामले ने आस पास के इलाके में भय का माहौल बना दिया था। 75 वर्षीय महिला की हत्या कर फरार अपराधी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी साझा की है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी का कहना है कि अभियुक्त जिसका नाम पंकज शर्मा बताया गया है। वह मृतक महिला से पैसे उधार लेना चाहता था लेकिन बार बार महिला के माना करने पर आक्रोश में आकर अभियुक्त पंकज ने चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी।
बता दें महिला की हत्या भी उसी चाकू से की गई जिस से वह महिला सब्जी काट रही थी और आरोपी पंकज शराब के नशे में धुत था। उधार न मिलने पर आक्रोशित पंकज ने शराब के नशे में महिला का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार पंकज का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।