Friday, September 13, 2024
Latest:
उत्तराखंडशिक्षा

जनपग प्रेरणा ट्रस्ट द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन, कमज़ोर आय वर्ग के बच्चों ने किया प्रतिभाग

जनपग प्रेरणा ट्रस्ट द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन, कमज़ोर आय वर्ग के बच्चों ने किया प्रतिभाग

मंगलवार को जनपग प्रेरणा ट्रस्ट द्वारा वैष्णवी भवन, निकट सेंट मैरी स्कूल, सोसाइटी एरिया, क्लेमनटाउन देहरादून में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के कमजोर वर्ग से आये बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रतिभा थपलियाल जी जो कि एक खिलाड़ी है जिन्होने 2001 में बॉलीबाल में कप्तान के रूप में राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया है। सन् 2021 से इनके द्वारा राष्ट्रीय लेवल पर बॉडी बिल्डिंग में प्रतिभाग किया गया तथा सफलता पाई गई। संस्था के कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि सुशांत राज आचार्य जी रहे। जोकि भारतीय ज्योतिष के महासचिव है। आपकों इलाहबाद में ज्योतिष रत्न की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है। आप कई अखबार तथा न्यूज चैनल्स में सटीक भविष्यवाणी के लिए जाने जाते है। संस्था की सचिव श्रीमति सोनियां बेनीवाल द्वारा सर्वप्रथम दोनो मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ, एंव फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके उपरांत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरवात की गई। इसके उपरांत ट्रस्ट द्वारा सबल तथा निर्बल दोनों वर्ग हेतु एक प्री स्कूल लीटिल विंगस का शुभारम्भ भी किया गया। क्रर्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के पार्षद श्री राजेश परमार तथा रमेश कुमार मंगू द्वारा भी प्रतिभाग किया गया तथा छोटे बच्चों का उत्सावर्द्धन किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न कार्य क्षेत्रों के सम्मानित व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिनमें प्रेम सिंह भण्डारी समाजसेवी अभिषेक परमार समाजसेवी भरत लूथरा मि० उत्तराखण्ड मिस खुशी परमार 2023 मिस बॉडी ब्यूटीफुल, श्रीमति प्रीत कौर समाजसेवी नरेश धीर समाजसेवी, संजय सिविल कान्ट्रेक्टर लिंगवाल समाजसेवी आदि को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बीच -2 में कई बच्चों द्वारा विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों द्वारा माडलिंग भी की गई जिससे सभी अतिथियों द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमति प्रियका भसीन अध्यापिका श्रीमति ममता अग्निहोत्री अध्यापिका श्रीमति सरबजीत, श्री दीपांश बेनीवाल, सोनांशा बेनीवाल, जीनीया आदि ने अपना योगदान दिया। अंत में संस्था की सचिव द्वारा सभी अतिथियों / समाजसेवीयों तथा स्थानीय जनता का जनपग प्रेरणा ट्रस्ट का पल-पल सहयोग करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *