उत्तराखंडक्राइम

रायपुर पुलिस ने 236 पव्वै देशी जाफरान/अंग्रेजी शराब के साथ किया तीन लोगों को गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने 236 पव्वै देशी जाफरान/अंग्रेजी शराब के साथ किया तीन लोगों को गिरफ्तार

देहरादून– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, अवैध शराब तस्कर, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है_

उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायपुर पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
=================

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.01.24 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भगवान दास चौक के पास तुलाज फार्म के बगल में खाली प्लॉट में 03 व्यक्ति नाम (1) विजय सिंह पुत्र स्व0 नरसिंह उम्र 26 वर्ष निवासी नानकसर कॉलोनी उधमसिंहनगर हाल पता आदर्श एनक्लेव लेन 02 बालावाला थाना रायपुर देहरादून (2)_शुभम कुमार पुत्र हरि सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी किरतपुर, थाना नजीबाबाद जिला नजीमाबाद उत्तर प्रदेश हाल पता उपरोक्त (3)_पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम समरिया ताराचंद थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता उपरोक्त को 40 पव्वै अंग्रेजी शराब इंपिरियल ब्लू, 28 पव्वै अंग्रेजी शराब ओल्ड मोंक XXX Rum,168 पव्वै जाफरान देसी मसालेदार शराब कुल 236 पव्वै के साथ गिरफ्तार किया गया अवैध शराब के बारे में पूछताछ की तो बताया कि शराब हम बेचने के लिए ले जा रहे थे* अभियुक्ततो से शराब बेचने के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाये। अभियुक्ततो से इतनी अधिक मात्रा में अवैध शराब बरामद होने के कारण अभियुक्ततो के विरूद्ध थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 31/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम) पंजीकृत किये गये है। अभियुक्ततो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
*=============*
* 1_विजय सिंह पुत्र स्व0 नरसिंह उम्र 26 वर्ष निवासी नानकसर कॉलोनी उधमसिंहनगर
हाल पता आदर्श एनक्लेव लेन 02 बालावाला थाना रायपुर देहरादून
2_शुभम कुमार पुत्र हरि सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी किरतपुर, थाना नजीबाबाद जिला नजीमाबाद उत्तर प्रदेश हाल पता उपरोक्त
3_पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम समरिया ताराचंद थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता उपरोक्त*

अभियुक्ततो से बरामद माल*
*40 पव्वै अंग्रेजी शराब इंपिरियल ब्लू
28 पव्वै अंग्रेजी शराब ओल्ड मोंक XXX Rum,
168 पव्वै जाफरान देसी मसालेदार शराब*

*पुलिस टीम*
*=======*
1_उप_निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़
2-कांस्टेबल किशनपाल
3_कांस्टेबल शिवराज
4_कांस्टेबल वेदप्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *