Friday, September 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पुलिस मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित हुए रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा

पुलिस मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित हुए रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा

देहरादून_ कोरोना के दौरान लोगों की मदद करने की बात हो या फिर अपराधियों को सलाखों तक पहुंचाने के किस्से। शिशुपाल राणा की पुलिसिंग और उनका जनता के प्रति व्यवहार किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि आज उन्हें पुलिस मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया है।

रविवार को पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी हुई जिसमें एसएसपी देहरादून द्वारा यह सम्मान दिया गया। रानीपोखरी क्षेत्र में स्थित एक सीएससी सेंटर के मालिक के साथ की गई धोखाधड़ी और फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम पर अन्य लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करना, जो कि एक चुनौती थी उस काम को थानाध्यक्ष रानीपोखरी शीशपाल राणा और उनकी टीम ने अंजाम दिया। यही वजह रही कि आज पुलिस मैन ऑफ द मंथ का पुरस्कार शीशपाल राणा को दिया गया। उधर शिशुपाल राणा ने अपना यह सम्मान अपने समस्त स्टाफ की मेहनत का परिणाम बताया उन्होंने अपने स्टाफ को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *