श्री बद्रीनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद, जानें इस साल की बद्रीनाथ यात्रा
जोशीमठ
बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 6:45 पर बंद कर दिए गए हैं इस अवसर पर आज 4366 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन किए 4:00 बजे से कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू की गई इससे पहले आम श्रद्धालुओं के लिए आज कपाट दिन भर खुले रहे, बद्रीनाथ मंदिर को 20 कुंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में 4:30 बजे बद्री बद्रीनाथ मंदिर खुला और पूजा संपन्न हुई 12:30 बजे नित्य भोग ए लगने के बाद 4:00 बजे से बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू की गई भगवान का फूलों से आज श्रृंगार हुआ था,इस साल 1,97000 यात्रियों ने दर्शन किए.