देहरादून का ये सिपाही बना करोड़पति, जानिए मामला
Uttarakhnd constable won 1 crore उत्तराखण्ड से है जहां देहरादून जिले में तैनात सिपाही ने 1 करोड़ रुपए क्रिकेट फेंटेसी एप्प में जीते है,, सिपाही दिनेश चौधरी देहरादून के एसपी सिटी ऑफिस में तैनात हैं और एप्लीकेशन के माध्यम से सटीक टीम बना कर उन्होंने पहली रैंक हासिल की,, वही जीतने के बाद सिपाही और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है दिनेश चौधरी ने बताया कि वह पहले भी एप्लीकेशन में पैसे जीत चुके हैं और इतनी बड़ी जीत से बेहद खुश है ।।