uttarakhand! यहां पकड़ी गई 1 किलो 7 ग्राम अवैध चरस, पुलिस ने की कार्रवाई
उत्तराखंड (uttarakhand) !
बडकोट उत्तरकाशी में एसओजी टीम ने पकड़ी चरस।
पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की टीम ने 1 किलो 7 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 युवको को किया गिरफ्तार।
एसओ पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पाई गई सफलता।
चैकिंग के दौरान कमल संस्कृत विद्यालय नौगांव रोड से दो युवकों को चरस के साथ किया गिरफ्तार।
दोनों युवकों के खिलाफ थाना पुरोला पर धारा 08/20/60 NDPS Act के तहत अभियोग किया गया पंजीकृत।
घटना में प्रयुक्त वाहन भी किया गया सीज।
दोनों युवक मोरी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर अच्छे मुनाफे के लिए उसे शिवरात्रि पर्व पर बेचने के लिए ले जा रहे थे कनखल, हरिद्वार में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
चरस की अनुमानित कीमत लगभग 1,07000 रु0।
गिरफ्तार दोनों युवक कनखल हरिद्वार और खतौली मुजफरनगर के है रहने वाले।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500रु का किया गया पारितोषिक प्रदान।