उत्तराखंड! जानिए कैसे रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच राहत की खबर है। 27 फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा, हालांकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। बताते चलें कि उत्तराखंड में पिछले दो से तीन दिनों से बारिश हो रही है, पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और तेज हवाओं से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।
अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 27 फरवरी से उत्तराखंड में मौसम साफ हो जाएगा।