उत्तराखंड

कपकोट की चार प्रमुख सड़कों के सुधारीकरण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति

बागेश्वर

बागेश्वर जनपद के कपकोट विधानसभा क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों जिनके सुधारीकरण कार्यों के लिए 875 लाख 87 हजार रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है उनसे क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में अत्यधिक सुविधाएं मिलेंगी।

स्वीकृत सड़कों में

रिखाड़ी-बाछम मोटर मार्ग के लिए 218.18 लाख रुपये,

कपकोट से लीली मोटर मार्ग के लिए 165.29 लाख रुपये,

भानी-रीठाबगड़-हरसिंगियाबगड़-शामा-नौकोड़ी मोटर मार्ग के लिए 232.64 लाख रुपये,

तथा हरसीला से पुड़कुनी मोटर मार्ग के लिए 259.76 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सड़कों के सुधारीकरण से क्षेत्रीय लोगों को यातायात में सुगमता के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *