दिल्ली से लौटकर, मंत्रिमंडल बदलाव के बारे में ये बोले सीएम धामी
दिल्ली से लौटकर, मंत्रिमंडल बदलाव के बारे में ये बोले सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से आज सुबह वापस देहरादून पहुंच गए हैं
उनके दिल्ली दौरे को लेकर प्रदेश में यह है राजनीतिक सरगर्मियां चल रही थी कि मंत्रिमंडल बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली गए हैं अब ऐसे में लाजमी है कि मीडिया इस संबंध में प्रश्न अवश्य पूछेगी।
वही मीडिया द्वारा मंत्रिमंडल बदले जाने के सवाल पर हंसते हुए वह प्रश्न को यह कहते हुए टाल गए कि इस संबंध में अभी कोई बात नहीं हुई है लेकिन उनकी मुस्कुराहट इशारा कर रही है कि मंत्रिमंडल को लेकर भी गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच बातचीत हुई है। माना जा रहा है कि श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्रों में मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव हो सकता है
आपको बता दें सीएम दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर लौटे हैं मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की यह मुलाकात लगभग 1 घंटे चली है