बद्रीनाथ जी में अदभुत बर्फ़बारी, घर बैठे कीजिये श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन
जोशीमठ
भारत के चार धाम में सर्वश्रेष्ठ धाम बदरीनाथ धाम बर्फबारी के बाद बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है , बर्फबारी के बाद साफ सुहावने मौसम में बर्फ की चमक ऐसी की आंखे चुदिया जाय, ऐसा लग रहा प्रकृति ने भगवान बदरीनाथ का सफेद चांदी नुमा फूलों से बड़े सिद्दत से सजाया हो, बदरीनाथ धाम में जिधर नजर लगावो सुंदरता ही सुंदरता नजर आ रही है , बर्फ पड़ने के साथ ही बदरीनाथ धाम में नदी नाले सहित पानी जम गया है जो सफेद क्रिस्टल की तरह चमक बिखेर रहे है, अभी भगवान विष्णु के धाम शीतकाल के लिए बन्द है , अभी भगवान विष्णु की पूजा देवताओं की और से देवर्षि नारद जी कर रहे हैं,