उत्तराखंड एसटीएफ की एक और बड़ी कार्रवाई, शातिर ईनामी अपराधी किया अरेस्ट
उत्तराखंड!
उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह और उनकी टीम की सफल कार्रवाई से लगातार एसटीएफ बड़े-बड़े खुलासे कर रही है। इस बार एसटीएफ ने बड़ी सूझबूझ के साथ उत्तर प्रदेश के वांछित, 25 हजार के इनामी अपराधी को अरेस्ट किया है। फरमान उर्फ आरिफ को एसटीएफ ने ऊधमसिंह नगर जिले से अरेस्ट किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से वांछित चल रहा था और उत्तराखंड में छिपा हुआ था। इनामी अपराधी को Uttarakhand STF ने यूपी एसटीएफ को सुपुर्द कर दिया है।