सेना ने रघुनाथ कीर्ति के प्राध्यापकों और छात्रों को कराई राफ्टिंग
सेना ने रघुनाथ कीर्ति के प्राध्यापकों और छात्रों को कराई राफ्टिंग
देवप्रयाग। भारतीय सेना ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के प्राध्यापकों को राफ्टिंग और तैराकी के गुर सिखाए। रोमांचकारी इस जागरूकता एवं संवेदीकरण अभियान का अध्यापकों ने कई किलोमीटर तक आनन्द लिया।
इन दिनों भारतीय सेना का गौरीकुंड से ऋषिकेश तक ट्रैकिंग अभियान चल रहा है। इसके अंतर्गत रायवाला कैंटोनमेंट की यूनिट के जवानों के रहने की व्यवस्था श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर की ओर से की गई है। यूनिट के कर्नल बीएन झा ने परिसर निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम से वार्ता कर परिसर प्राध्यापकों को राफ्टिंग सिखाने के लिए आमंत्रित किया। देवप्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर निदेशक प्रो.सुब्रह्मण्यम और कर्नल झा ने अभियान का शुभारंभ किया।
इस अभियान में परिसर के दस प्राध्यापकों तथा दस छात्रों ने भाग लिया। इनमें डॉ.सुधांशु वर्मा, डॉ.अरविंदसिंह गौर, डॉ.अमंद मिश्र, पंकज कोटियाल, डॉ.मनीष शर्मा आदि शामिल थे। निदेशक प्रो.सुब्रह्मण्यम ने इस पहल के लिए सेना का आभार व्यक्त किया।