Saturday, October 5, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

सावधान ! बाबाओं के भेष में देहरादून में घूम रहे लुटेरे, पेचकस की पिस्तौल बनाता है ये गिरोह ! जानिए क्या है पूरा मामला

सावधान ! बाबाओं के भेष में देहरादून में घूम रहे लुटेरे, पेचकस की पिस्तौल बनाता है ये गिरोह ! जानिए क्या है पूरा मामला
देहरादून में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बाबा बनकर दिनभर घरों की रैकी करते हैं और रात के वक़्त में लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इतना ही नहीं पुलिस की मानें तो लूट के दौरान पेचकस के पीछे कपड़ा लपेटकर पिस्तौल होने का एहसास कराकर, कई परिवारों को खौफ में लेकर ये लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने फौजी गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है। 
 
 
देहरादून के कई इलाकों में की घटनाएं

राजधानी में बीते दिनों लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले फौजी गिरोह के सदस्यों को देहरादून पुलिस ने अरेस्ट कर दिया है। आरोपी बेहद शातिर हैं और कई थानों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। मामले में एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। फौजी गिरोह के सदस्यों से लूटी हुई ज्वेलरी पुलिस ने बरामद भी की है।। आरोपियों से पाजेब ,चेन, नगदी और घटना में इस्तेमाल होने वाला पेचकस पुलिस ने बरामद किया। दून एसएसपी ने बताया आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बताते चलें कि बीते दिनों बड़े ही शातिराना अंदाज में इस गिरोह के सदस्यों ने देहरादून के कई थाना क्षेत्रों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया।

सांपों का काम हुआ बंद तो बन गए लुटेरे

पूछताछ में गिरोह के सरगना फौजी नाथ ने बताया की वह लोग सपेरा बस्ती जनजाति से आते हैं, रुड़की पथरी के क्षेत्रों में रहते हैं। सांपों का काम बंद हो जाने के कारण उनके पास धंधा नहीं रहा और गिरोह बनाकर लूट की वारदात करने लगे। आरोपी पहले  बाबाओं के भेष में घरों की रेकी करते थे फिर रात होने का इंतजार और समय लगते लूट।

खौफ़ दिखाने के लिए पेंचकस को बताते थे पिस्तौल

पुलिस ने मामले में एक अहम खुलासा भी किया। आरोपी बड़े ही शातिर हैं और पेचकस के पीछे कपड़ा लपेटकर पिस्तौल होने का एहसास लूट करने के दौरान करवाते थे जिससे परिवार खौफ़ में आ जाता था। पुलिस से बचने के लिए घटना करते वक्त गैंग के सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते थे, गिरोह के सदस्य पूरी रेकी कर घटना को अंजाम देते, इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए भी आरोपियों ने खास तैयारियां की हुई थी और इसी वजह से कई लूट की वारदातों को अंजाम देकर देहरादून से भी सभी आरोपी बच निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *