Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग! कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी पलटी

ब्रेकिंग् देहरादून

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी पलटी

पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के चौरिखाल क्षेत्र में पाले के चलते पलटी गाड़ी।।

धन सिंह रावत के साथ सवार थे चार अन्य लोग।।

मंत्री धनसिंह रावत को आई हलकी फुलकी चोट।।

देहरादून लौट रहे थे मंत्री धन सिंह रावत।।

 

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचे मंत्री

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद डॉ धन सिंह रावत थलीसैंण से देहरादून आ रहे थे। वहीं, उनके साथ वाहन में यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज पौड़ी जनपद के थलीसैंण पहुंचे थे। यहां डॉ धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था। वहीं, इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून लौटे रहे थे। अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *