उत्तराखंड

बड़ी ख़बर! स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के हेलीकॉप्टर का बड़ा हादसा टला, एम्स हेलीपैड पर हो सकता था बड़ा हादसा, देखिये वीडियो

बड़ी ख़बर! स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के हेलीकॉप्टर का बड़ा हादसा टला, एम्स हेलीपैड पर हो सकता था बड़ा हादसा

ऋषिकेश।
एम्स हेलीपैड पर गुरूवार को एक हादसा होते-होते टल गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का हेलीकॉप्टर उतरते वक्त अचानक हेलीपैड पर एक स्ट्रैचर की सीट हवा में उड़कर पंखे के करीब तक पहुंची। गनीमत रही कि यह सीट पंखे से नहीं टकराई। घटना के दौरान हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरने से महज कुछ फुट की दूरी पर ही था। सुरक्षाकर्मियों ने हरकत में आते ही उड़कर वापस नीचे गिरी सीट को फौरन हटाया। इससे हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सजगता पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाशत नहीं किया जा सकता है। इस बाबत स्थानीय सुरक्षा एजेंसी व संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *