बड़ी ख़बर! गैरसैंण में हुई धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, ये हुए महत्वपूर्ण फ़ैसले
बड़ी ख़बर! गैरसैंण में हुई धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, ये हुए महत्वपूर्ण फ़ैसले
धामी सरकार की कैबिनेट बैठक के फ़ैसले
9 बिंदुओं पर हुई कैबिनेट में चर्चा
विधायक निधि बढ़ाने का कैबिनेट निर्णय निर्णय 3 करोड़ 75 लाख रुपए से बढ़ाकर की गई 5 करोड़ ।
आंदोलनकारी क्षितिज आरक्षण का बिल फिर भेजा जाएगा राजभवन।।
महिला मंगल दल और युवक मंगल दल को विधायक निधि से 40 लाख की जगह मिलेंगे 50 लाख।।
मंदिरों के सौंदर्य करण के लिए 25 लाख की जगह ₹50 लाख सरकार देगी।