बजट सत्र के दूसरे दिन की हंगामेदार रही शुरूआत, विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों को किया एक दिन के लिए सस्पेंड
बजट सत्र के दूसरे दिन की हंगामेदार रही शुरूआत, विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों को किया एक दिन के लिए सस्पेंड
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस के सभी विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में यह पहली घटना है जब एक साथ विपक्षी पार्टी के सभी विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में आयोजित हो रहे बजट सत्र के दूसरे दिन की भी शुरुआत हंगामे से हुई। सदन के भीतर हंगामा करने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने कांग्रेस के सभी विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।
कांग्रेस के विधायक गन्ना किसानों के बकाया बिल के भुगतान, विधायकों के सवालों पर मंत्रियों के गोलमोल जवाब, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों को लेकर सदन के भीतर हंगामा कर रहे थे और कागज के गोले फेंक रहे थे। जिसके बाद नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही करते हुए कांग्रेस के सभी विधायकों को 1 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया और विधानसभा की कारवाही दोपहर बाद 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।