उत्तराखंड बड़ी ख़बर! देवस्थानम बोर्ड भंग करने का सीएम ने किया ऐलान November 30, 2021 Pahad Times देहरादून।।। देवस्थानम बोर्ड उत्तराखंड सरकार ने किया भंग, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड को किया भंग, तीर्थ पुरोहित लंबे समय से बोर्ड को भंग करने की कर रहे थे मांग, जल्द उत्तराखंड के शीतकालीन सत्र में एक्ट को भी किया जा सकता है कैंसिल।।