बड़ी ख़बर! कांग्रेस भवन में विधानसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे दावेदार पहुंचे, यहां-यहां से पहुंचे दावेदार
देहरादून बिग ब्रेकिंग।।
कॉन्ग्रेस स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे पहुंचे देहरादून।।
कांग्रेस भवन में दावेदार नेताओं से कर रहे बातचीत।।
उत्तरकाशी जिले की तीन विधानसभा,पुरोला यमुनोत्री और गंगोत्री सीट के दावेदार नेताओ से कर रहे रायसुमारी।।
टिहरी जिले की प्रतापनगर, टिहरी और धनोल्टी के दावेदार नेताओ से कर रहे बातचीत।
देहरादून जिले की चकराता, विकासनगर सहसपुर, कैंट,मसूरी, राजपुर, रायपुर, धर्मपुर और डोईवाला विधानसभा के दावेदार से करें बातचीत।।
सभी विधानसभाओं के दावेदार नेताओं को बुलाया गया कांग्रेस भवन रायशुमारी में जुटे स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे।।
बातचीत करने के बाद तैयार किया जाएगा पैनल