उत्तराखंड! हड़ताल पर जाने की तैयारी में ऊर्जा के तीनों निगम, ये हैं प्रमुख मांगे
Dehradun_ सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद भी अभी तक ऊर्जा कर्मियों की मांगों पर कोई निर्णय न लिये जाने से ऊर्जा कर्मचारी नाराज हैं। ऐसे में एक बार फिर तीनों निगमों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है। विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ये फैसला लिया. ऊर्जा निगमों के कर्मचारी 31 दिसंबर से हड़ताल शुरू कर देंगे. सरकार व शासन को मांगों पर आदेश जारी करने के लिए 30 दिसंबर तक का समय था. मोर्चा ने तीनों निगमों को आंदोलन का नोटिस भेजा दिया है.
ये है प्रमुख मांगें
ऊर्जा निगमों में पुरानी एसीपी व्यवस्था को लागू करना।
तीनों निगमों में उपनल संविदा कर्मियों को नियमित करने व नियमितीकरण तक न्यायालय के आदेश के अनुरूप समान कार्य समान वेतन देने।
समझौते के अनुरूप अवर अभियंता संवर्ग को ग्रेड पे में शासन के अनुरूप एक जनवरी 2009 से 4600 ग्रेड वेतन देना।
तीनों ऊर्जा निगम में हुए भत्तों के रिवीजन में कर्मचारियों को हुए नुकसान पर उचित कार्रवाई करने।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन में तकनीशियन से अवर अभियंता के पद पर 10 वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने।