बड़ी ख़बर! हरक सिंह रावत की फिलहाल कांग्रेस में एंट्री नहीं!
बड़ी ख़बर! हरक सिंह रावत की फिलहाल कांग्रेस में एंट्री नहीं!
हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री कब होगी इस बात पर चर्चा चारों तरफ है. सूत्र बताते हैं कि अभी हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री को लेकर कांग्रेस मंथन कर रही है. कांग्रेस में वापसी की राह हरक सिंह रावत के लिए आसान नहीं दिखाई दे रही है. केदारनाथ से कांग्रेस के विधायक मनोज रावत खुलकर हरक सिंह रावत का विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि 2016 के घटनाक्रम को नहीं भूलना चाहिए हरक सिंह रावत मौकापरस्त राजनीति करते हैं पार्टी को उनकी एंट्री से पहले हर पहलू पर विचार करना चाहिए इतना ही नहीं मनोज रावत ने यह भी कहा है कि हरक सिंह रावत लोकतंत्र के हत्यारे हैं उन्हें पार्टी को सहजता के साथ स्वीकार नहीं करना चाहिए.
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने भी अपनी बात रखते हुए कहा है कि हरक सिंह रावत की एंट्री अगर कांग्रेस में होती है तो उनकी सीट पर पार्टी को बहुत सोच समझकर मोहर लगानी चाहिए क्योंकि कई सीटें ऐसी है जहां पर कांग्रेसी मेहनत कर रहे हैं ऐसे में अचानक वह सीट अगर हरक सिंह रावत को दे दी गई तो पार्टी में विद्रोह हो सकता है.
सूत्र बताते हैं कि हरक सिंह रावत की एंट्री को लेकर अभी कांग्रेस हर पहलू पर विचार कर रही है यह भी जानकारी मिली है कि अभी हरक सिंह रावत की एंट्री जल्द कांग्रेस में होने वाली नहीं है कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में है और हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी को लेकर महामंथन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि हरक सिंह रावत अगर कांग्रेस में आते हैं तो कई सीटों पर समीकरण बदल लेते हैं जिनमें से डोईवाला लैंसडाउन केदारनाथ रायपुर प्रमुख हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत के लिए कांग्रेस द्वार खोलने से पहले हर पहलू पर विचार करेगी.