बड़ी ख़बर! मुंहबोले भाई पर दुष्कर्म का आरोप, आईटीबीपी में तैनात है आरोपी सिपाही
देहरादून (Dehradun crime)
मुंहबोले भाई पर बहन के साथ दुष्कर्म करने का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला मसूरी स्थित आईटीबीपी का है जहां एक जवान ने वहीं तैनात महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता आरोपी आईटीबीपी के जवान को पिछले कई सालों से राखी बांधती आ रही थी। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर दिया है।
आरोपी को भाई मानती थी पीड़िता, कई सालों से बांध रही थी राखी
मसूरी आईटीबीपी, जहां देश की सीमाओं पर सुरक्षा के लिए वीरों को तैयार किया जाता है। उस आईटीबीपी से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको शर्मसार कर दिया है। दरअसल आईटीबीपी अकादमी के कांबेट विंग में कार्यरत सिपाही (जीडी) मोहन सिंह दानू के खिलाफ आईटीबीपी की ही एक महिला कांस्टेबल ने दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। पीड़िता की शिकायत के अनुसार यह घटना उसके साथ पांच दिसंबर को घटित हुई। पीड़िता आईटीबीपी में ही तैनात है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता आरोपी को कई सालों से राखी बांध रही थी और उसको अपना भाई मानती थी।
पूरा घटनाक्रम क्या हुआ
जानकारी के मुताबिक जब पीड़िता अपने अन्य साथियों के साथ मुंबई जा रही थी, तो ट्रेन में एक अन्य सिपाही द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई, इसकी जानकारी उसने मुंह बोले भाई को दी और मदद मांगी। जिसके बाद पीड़िता को मुंह बोले भाई, आरोपी मोहन सिंह ने उसे होटल में बुलाया। लेकिन पीड़िता की मदद करने के बजाय उसके साथ ही जबरदस्ती करने लगा और दुष्कर्म किया। पीड़िता स्पोर्ट्स कोटे से है जो अपनी 11 स्पोर्ट्स कोटे की अन्य सिपाहियों के साथ मुंबई जा रही थी। उस दौरान उसके साथ किसी अन्य सिपाही ने ट्रेन में छेड़छाड़ की थी जिसके बाद उसने अपने मुंह बोले भाई से मदद मिलने की उम्मीद से सारी बात बताई। लेकिन आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म कर भाई-बहन के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस लगातार आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। सीओ मसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मामले को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है।