उत्तराखंड: पति को डांट दो, पर जेल मत भेजना साहब, एक मजबूर पत्नी की मार्मिक कहानी
उत्तराखंड: पति को डांट दो, पर जेल मत भेजना साहब, एक मजबूर पत्नी की मार्मिक कहानी
रूड़की !
पति शराब पीकर मारता था, पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन जब पुलिस ने पति पर कार्रवाई कर उसे जेल भेजना चाहा तो पत्नी ने मना कर दिया। मामला रूड़की का है। दरअसल कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस को मारपीट की पूरी कहानी बताई लेकिन जेल भेजने के बजाय सिर्फ डांटने की बात कही।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे का आदी है. हफ्ते में एक या दो दिन ही दिहाड़ी करता है. लेकिन रोज शराब पीकर घर आता है. पति जब खाना मांगता है तो वो कहती है कि घर में सामान नहीं है कहां से खाना बनाऊं. यही सुनकर पति पत्नी को रोज मारता है. पत्नी ने तंग आकर पुलिस को तहरीर दी. लेकिन जब पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही थी तो पत्नी ने कहा ‘साहब, सिर्फ डांट दो, जेल मत भेजो’
पति जेल चला जाएगा तो चार बच्चों को कौन पालेगा. सास-ससुर हैं नहीं, घर कैसे चलेगा.