बड़ी ख़बर: आयोग से लीक हुआ था सचिवालय रक्षक भर्ती पेपर
बड़ी ख़बर: आयोग से लीक हुआ था सचिवालय रक्षक भर्ती पेपर
सचिवालय रक्षक भर्ती मामले में एसटीएफ की जांच तेज हो गई है। एसटीएफ ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है। वहीं बड़ी बात ये है कि सचिवालय रक्षक भर्ती का पेपर कहीं और से नहीं बल्कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भीतर से लीक हुआ था। आउटसोर्स कंपनी आरआईएमएस के कर्मचारी प्रदीपपाल ने आयोग के भीतर से परीक्षा का प्रश्नपत्र पेन ड्राइव से चोरी किया था। जिसके बाद आयोग के बड़े अधिकारियों की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो गये हैं। इस पूरे प्रकरण में एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं।