Monday, November 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ा अपडेट! हरक सिंह रावत ने भाजपा से निष्काषित होने के बाद कह दी ये बड़ी बातें, त्रिवेंद्र, तीरथ और धामी को लेकर कहा

बड़ा अपडेट! हरक सिंह रावत ने भाजपा से निष्काषित होने के बाद कह दी ये बड़ी बातें, त्रिवेंद्र, तीरथ और धामी को लेकर कहा!

रोते हुए हरक सिंह रावत ने कहा बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया है

अमित शाह ने मुझसे कहा था अंतिम समय तक दोस्ती रहेगी मुझे फक्र है कि मैंने अमित शाह से दोस्ती निभाते हुए पार्टी नही छोड़ी बल्कि उन्होंने मुझे निकाला

मैंने बीजेपी से ये कहा था मैं नही लड़ना चाहता हु मेरी बहु अनुकृति को चुनाव लड़वा दे उस समय प्रहलाद जोशी ने कहा हम इस पर विचार करेंगे

कांग्रेस में अभी तक बात नही की थी ये फर्जी खबर है कि मैंने बात की थी लेकिन अब बात करूंगा काँग्रेड में कोई शर्त नही होगी चाहे मुझे टिकट दे बहु को दे या दोनो को दे

हरीश रावत मेरे बड़े भाई है मुझे उनका नेतृत्व स्वीकार हैं

मैं जब मंत्री था तो त्रिवेंद्र रावत पीए, तीरथ को मैंने चुनाव लड़ाया और पहनने को कपड़े दिए, धामी मेरे सामने पीएं था कई घन्टे मेरा इंतज़ार करता था जब इनके नेतृत्व में मैंने काम कर लिया तो हरीश रावत 1980 में सांसद हो गए थे

मैं बड़े बड़े वादे नही करता लेकिन कांग्रेस 40 सीटो के साथ सरकार बनाएगी

बीजेपी ने कई सीएम बदले जो लोग मुझे दलबदलू कहते है उनको बता दु मैं आरएसएस में रह विद्यार्थी परिषद में रह बीजेपी का जिलाध्यक्ष रहा लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनी की इधर उधर हो गया

मैंने उत्तराखंड के विकास के लिए हमेशा काम किया है राज्य में भी और राज्य बनाने के लिए जंतर मंतर पर आंदोलन भी किया था

मैं कोटद्वार से चुनाव लड़ूंगा या कही और से ये कांग्रेस पार्टी जॉइन करने के बाद पार्टी तय करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *