Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

ज़रूर जानें! नाराज़ हरक सिंह को लेकर बीजेपी ले सकती है बड़ा फ़ैसला!

नाराज़ हरक सिंह को लेकर बीजेपी ले सकती है बड़ा फ़ैसला!

नाराज हरक सिंह रावत को लेकर भाजपा हाईकमान बड़ा फैसला ले सकता है। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरक सिंह रावत पार्टी से नाराज चल रहे हैं। हरक सिंह रावत दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और लगातार भाजपा के बड़े नेताओं से अपनी कई मांगों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। गोपनीय सूत्र बता रहे हैं कि अब नाराज हरक सिंह रावत को भाजपा नहीं मनाएगी। जानकारी यह भी है की हरक सिंह रावत की कई मांगों पर सहमति बनी, लेकिन उनकी मुख्य मांग अपनी पुत्रवधू को टिकट देने को लेकर थी जिस पर भाजपा ने साफ तौर पर इंकार कर दिया है। बताते चलें कि हरक सिंह रावत लंबे समय से अपनी पुत्रवधू के लिए टिकट के लिए अड़े हुए थे।

आज दिनभर यह चर्चाएं गर्म रही कि हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापस जा सकते हैं, ऐसे में गोपनीय सूत्रों की अगर यह बात सच होती है। तो संभावनाएं कांग्रेस में जाने की हरक सिंह रावत की और भी प्रबल हो जाती हैं।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापसी करते हैं तो क्या कांग्रेस भी उनकी पुत्र वधू को टिकट देती है या अनुकृति गुसाईं का विधायक बनने का सपना, फिलहाल सपना ही रह जाएगा। गोपनीय सूत्र बताते हैं कि कल सोमवार को उत्तराखंड की राजनीति में बड़े उलटफेर की संभावनाएं बन रहे हैं। ऐसे में कल का दिन उत्तराखंड की राजनीति के लिए अहम हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *