बड़ा हादसा! ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग पर बस दुर्घटना, 65 लोग थे सवार
बड़ा हादसा! ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग पर बस दुर्घटना, 65 लोग थे सवार
PWD तिराहा पर यात्रियों से भरी बस पलट गई है बस में करीब 65 यात्री सवार थे सभी लोग बलिया अगरसंडा के रहने वाले है प्रभारी निरिक्षक सभी,ssi,चौंकी इंचार्ज मौके पर मौजूद है सभी घायलों को 108, प्राइवेट वाहनों से Aiims, सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है दो टीमें हॉस्पिटल के लिए रवाना की गई है
बस का number UP 54T 8131हैं