श्रीनगर गढ़वाल में नदी में समा गई कार, छत पर बैठा रहा चालक
श्रीनगर गढ़वाल में नदी में समा गई कार, छत पर बैठा रहा चालक
श्रीनगर_
श्रीनगर में नदी में समाई कार, SDRF ने वाहन चालक का किया सफल रेस्क्यू
शुक्रवार को देर रात कोतवाली श्रीनगर से सूचना दी की एक गाड़ी श्रीयंत्र टापू के पास नदी में गिर गई है। SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर पोस्ट श्रीनगर रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के उप निरीक्षक कुलदीपक पांडे के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर जाकर टीम द्वारा देखा गया कि एक आई 20 वाहन नदी में गिर गया था जिसकी छत पर डूबने से बचने के लिए उसका चालक बैठा हुआ था। SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाएं रात के अंधेरे में ही अत्यंत विषम परिस्थितियों में वाहन चालक को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। व्यक्ति स्थानीय निवासी है।