Tuesday, September 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड : अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम

देहरादून _ उत्तराखंड में आफत की बारिश का अलर्ट जारी है। अगले 24 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। कुमाऊं के लिए ऑरेंज और गढ़वाल के लिए येलो अलर्ट जारी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कुमाऊं में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुमाऊं व उससे सटे गढ़वाल के कुछ इलाकों में अगले चौबीस घंटे में भारी से बहुत बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे रहने वाले लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। कुमाऊं क्षेत्र में बहुत भारी बारिश के मद्देनजर सरकार, शासन व राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। उधर, दून में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी।

यहां हो गई बर्फबारी शुरू 

उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में , बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी सहित अन्य जगह की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है यहां कड़ाके की ठंड पड़नी भी शुरू हो गई है। हेमकुंड साहिब में इस सीजन में दो बार पहले बर्फ पड़ चुकी है।  यहां फिर बर्फबारी शुरू हो गई जिससे हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *